Brijmohan Agarwal : रायपुर। सांसद बृजमोहन अग्रवाल को केंद्र सरकार ने नई जिम्मेदारी सौंपते हुए भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) छत्तीसगढ़ परामर्शदात्री समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है। इस दायित्व के लिए उन्होंने भारत सरकार, उपभोक्ता मामले मंत्रालय और पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा कि यह नियुक्ति उनके लिए गर्व का विषय होने के साथ-साथ एक बड़ी जिम्मेदारी भी है।
Brijmohan Agarwal : सांसद अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसानों, उपभोक्ताओं और खाद्य वितरण प्रणाली को अधिक सशक्त और पारदर्शी बनाने के लिए वे हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि एफसीआई जैसी महत्वपूर्ण संस्था के परामर्शदात्री निकाय का नेतृत्व करना उनके लिए जनसेवा का एक और महत्वपूर्ण अवसर है।