अहमदाबाद। Breaking News : पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद अब आतंकी मानसिकता भारत के खेल जगत को निशाना बनाने पर उतारू है। गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) को एक धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमें नरेंद्र मोदी स्टेडियम को बम से उड़ाने की बात कही गई है। यह मेल कथित तौर पर ‘पाकिस्तान’ के नाम से भेजा गया है।
एशिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम को मिली धमकी के बाद पुलिस और खुफिया एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गई हैं। स्टेडियम परिसर और आस-पास के इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बम डिस्पोजल स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और स्पेशल कमांडो की तैनाती कर दी गई है।
सूत्रों के अनुसार, ईमेल की जांच साइबर क्राइम टीम कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि यह मेल कहां से भेजा गया और इसका उद्देश्य क्या है। इस बीच, IPL 2025 के आयोजन पर किसी प्रकार का खतरा न हो, इसके लिए केंद्र और राज्य स्तर पर सतर्कता बढ़ा दी गई है।