Monday, July 21, 2025
25.9 C
Raipur

Breaking News : बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर आतंकी मेल से हड़कंप, जांच में जुटीं एजेंसियां……

मुंबई। Breaking News : एशिया के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित वित्तीय संस्थानों में शामिल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इस धमकी ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी। एक ईमेल के जरिए भेजे गए संदेश में दावा किया गया कि BSE बिल्डिंग में आरडीएक्स रखा गया है, जो दोपहर 3 बजे विस्फोट करेगा।

Breaking News : चौंकाने वाली बात यह रही कि धमकी देने वाला मेल केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के नाम से भेजा गया, जिससे मामले की गंभीरता और बढ़ गई। तत्काल हरकत में आई पुलिस और बम निरोधक दस्ते (Bomb Disposal Squad) ने स्टॉक एक्सचेंज परिसर को खाली करवाया और सघन तलाशी अभियान चलाया।

करीब दो घंटे चली इस तलाशी के दौरान टीम को कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली, जिससे थोड़ी राहत मिली है। लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने इसे गंभीर खतरा मानते हुए जांच तेज कर दी है। मुंबई पुलिस के एमआरए मार्ग थाने में इस मामले में IPC और BNS की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

फिलहाल साइबर सेल उस IP एड्रेस और नेटवर्क को ट्रेस करने में जुटी है, जिससे यह मेल भेजा गया था। अधिकारियों के मुताबिक, यह सिर्फ अफवाह या साइबर स्टंट नहीं बल्कि वित्तीय केंद्र को निशाना बनाने की संगठित कोशिश हो सकती है।

गौरतलब है कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज सिर्फ एक बिल्डिंग नहीं, बल्कि भारतीय अर्थव्यवस्था की धड़कन है, जहां से करोड़ों निवेशक, कंपनियां और वित्तीय संस्थाएं प्रत्यक्ष रूप से जुड़ी होती हैं। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां इस पूरे घटनाक्रम को हाई अलर्ट पर लेकर आगे की जांच कर रही हैं।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories