रायपुर : Breaking News : रायपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की क्राइम ब्रांच विंग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग ₹4 लाख मूल्य का विदेशी गांजा जब्त किया है. यह गांजा नेपाल से भारत लाया गया था और इसे बिलासपुर ले जाने की फिराक में था, लेकिन नशे में धुत तस्कर गलती से रायपुर पहुंच गया.
Breaking News : जोनल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महानिरीक्षक सह प्रमुसुआयुक्त, रेसुब, बिलासपुर के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक निशा भोईर (CIB, रायपुर) ने अपनी टीम और आबकारी विभाग के निरीक्षक वैभव मित्तल के साथ स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया. इसी दौरान, प्लेटफॉर्म नंबर 1 के दुर्ग छोर के पास एक व्यक्ति को दो बैगों के साथ संदिग्ध अवस्था में देखा गया.
पकड़े गए व्यक्ति की पहचान हरिओम मिश्रा (20 वर्ष), निवासी- सुगांव, थाना- सुगोली, जिला- मोतिहारी (बिहार) के रूप में हुई. आबकारी अधिकारी और CIB, रायपुर द्वारा संयुक्त रूप से की गई पूछताछ में हरिओम ने बताया कि दोनों बैगों में कुल 15 पैकेट गांजा था, जिसका वजन 15.370 किलोग्राम है. इस गांजे की अनुमानित कीमत ₹3,84,250/- आंकी गई है.
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह यह गांजा पटना से साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन से लाया था और इसे बिलासपुर पहुंचाना था. चौंकाने वाली बात यह है कि अत्यधिक शराब के नशे में होने के कारण उसे पता ही नहीं चला कि वह कब बिलासपुर के बजाय रायपुर आ पहुंचा. रायपुर आने के बाद, वह बिलासपुर जाने की फिराक में था, लेकिन नशे की हालत में उसने वहीं आराम करने का फैसला किया, और इसी दौरान CIB ने उसे दबोच लिया.
आरोपी हरिओम मिश्रा के खिलाफ आबकारी विभाग ने NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की है. जब्त किए गए गांजे के साथ उसे आबकारी विभाग वृत्त गंज, रायपुर ले जाया गया, जहां उसके खिलाफ अपराध क्रमांक 113/2025, धारा 20(ब) NDPS एक्ट के तहत दिनांक 16.07.2025 को मामला पंजीबद्ध किया गया है.