बिलासपुर। Breaking News : फ्लाई बिग एयरलाइन ने बिलासपुर से अंबिकापुर के बीच चलने वाली हवाई सेवा को फिलहाल पूरी तरह से बंद कर दिया है। यह सेवा क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूत करने के उद्देश्य से शुरू की गई थी, लेकिन यात्रियों की कम संख्या और मानसून के कारण दृश्यता की समस्या के चलते अब इसे रोक दिया गया है।
Breaking News : शुरुआत में यह फ्लाइट सप्ताह में छह दिन चलाई जा रही थी, लेकिन यात्रियों की संख्या कम होने पर इसे घटाकर तीन दिन कर दिया गया। बावजूद इसके यात्रियों की संख्या नहीं बढ़ी। टिकट का किराया केवल 1048 रुपये था, फिर भी लोग उड़ान का लाभ नहीं उठा रहे थे। अब फ्लाई बिग ने अपनी वेबसाइट और टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म भी बंद कर दिए हैं।
फ्लाइट के बंद होने से बिलासपुर और अंबिकापुर के बीच हवाई यात्रा की सुविधा फिलहाल ठप हो गई है, जिससे यात्रियों को अब सड़क मार्ग का ही सहारा लेना पड़ेगा। यह सेवा एक महत्वाकांक्षी प्रयास थी, लेकिन उम्मीदों के अनुरूप समर्थन न मिलने के कारण इसे अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा है।