रायपुर। Breaking News : छत्तीसगढ़ के बीजापुर की पहाड़ियों में चल रहे देश के अब तक के सबसे बड़े नक्सल ऑपरेशन के बीच खुफिया एजेंसी के प्रमुख तपन डेका का रायपुर दौरा कई सवाल खड़े कर रहा है। डेका का यह अचानक और गुप्त दौरा उस वक्त हुआ है, जब कुर्रेगुटा की पहाड़ी पर करीब 1500 नक्सली चारों ओर से सुरक्षा बलों की घेराबंदी में हैं।
यह ऑपरेशन सिर्फ छत्तीसगढ़ तक सीमित नहीं है, महाराष्ट्र और तेलंगाना की फोर्स भी साझा रणनीति के तहत मोर्चा संभाले हुए हैं। करीब 10,000 जवान इस मिशन में शामिल हैं। इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि सरकार नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने के लिए निर्णायक कार्रवाई के मूड में है।
तपन डेका का यह दौरा सिर्फ एक औपचारिक यात्रा नहीं माना जा रहा। सूत्रों की मानें तो राजधानी में बेहद गोपनीय हाई-लेवल बैठक होनी है, जिसमें राज्य के चुनिंदा वरिष्ठ अफसर शामिल होंगे। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए यह दौरा “ऑपरेशन फिनिश” जैसी किसी बड़ी योजना का संकेत भी हो सकता है।