Bollywood News : मुंबई। बॉलीवुड की यंग और टैलेंटेड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया का रिश्ता भले ही अब तक ऑफिशियली कंफर्म न हुआ हो, लेकिन उनके बीच की नजदीकियां और समय-समय पर सामने आती तस्वीरें व पब्लिक अपीयरेंस इस बात की गवाही देती हैं कि दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब हैं।
अनंत-राधिका की शादी की थ्रोबैक रील में दिखी जान्हवी की खास टी-शर्ट
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें जान्हवी एक कस्टमाइज्ड टी-शर्ट में नजर आ रही हैं। इस टी-शर्ट पर शिखर पहाड़िया की अनदेखी तस्वीरें और उनका नाम प्रिंट था। यह वीडियो ओरहान अवत्रमणि (ओरी) ने शेयर किया है, जो जान्हवी और शिखर दोनों के करीबी दोस्त हैं। ओरी ने यह रील अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की पहली शादी की सालगिरह पर शेयर की थी। इस थ्रोबैक वीडियो में दोनों की शादी के अनदेखे पलों के साथ जान्हवी की यह खास झलक भी शामिल की गई।

पहले भी जाहिर कर चुकी हैं प्यार
हालांकि जान्हवी और शिखर ने अपने रिश्ते को लेकर अब तक सार्वजनिक रूप से कोई घोषणा नहीं की है, लेकिन बीते कुछ सालों में जान्हवी कई बार अप्रत्यक्ष रूप से शिखर के लिए अपने लगाव का इज़हार कर चुकी हैं।
जान्हवी “कॉफी विद करण” के एक एपिसोड में शिखर को प्यार से “शिकू” कहकर बुला चुकी हैं।
फिल्म ‘मैदान’ के प्रीमियर के दौरान जान्हवी ने शिखर के नाम का लॉकेट पहना हुआ था, जिससे उनके रिश्ते की चर्चाएं और तेज़ हो गई थीं।
लंदन में विंबलडन से लेकर छुट्टियों तक साथ
कुछ दिन पहले जान्हवी और शिखर को लंदन में आयोजित विंबलडन 2025 सेमीफाइनल के दौरान एक साथ देखा गया था। इस मैच में वे कार्लोस अल्काराज और टेलर फिट्ज के बीच मुकाबला देखने पहुंचे थे। दोनों की साथ में बैठी तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं। इसके अलावा, जान्हवी अपनी बहन खुशी कपूर और शिखर के साथ लंदन वेकेशन पर भी देखी गईं। जान्हवी ने इस ट्रिप की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थीं, जिनमें शिखर की मौजूदगी ने फैंस का ध्यान खींचा।
रिश्ते पर अब तक चुप्पी
जहां जान्हवी की तरफ से कई बार रिलेशनशिप के संकेत मिले हैं, वहीं शिखर पहाड़िया ने अब तक पब्लिकली इस रिश्ते पर कुछ नहीं कहा है। सोशल मीडिया पर दोनों एक-दूसरे की पोस्ट पर कमेंट करते रहते हैं, लेकिन खुलकर अपने रिश्ते की बात नहीं करते।
फैन्स कर रहे हैं ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार
फैंस अब इस रूमर्ड कपल के रिश्ते की पुष्टि का इंतजार कर रहे हैं। उनकी साथ की तस्वीरें, वीडियो, इवेंट्स और अब यह खास कस्टमाइज्ड टी-शर्ट वाली फोटो यह साफ बताती है कि दोनों के बीच सिर्फ दोस्ती से कुछ ज्यादा है। इस बीच, जान्हवी कपूर अपने फिल्मी करियर को भी लगातार नई ऊंचाइयों तक पहुंचा रही हैं। वह जल्द ही राजकुमार राव के साथ फिल्म ‘Mr. and Mrs. Mahi’ और जूनियर एनटीआर के साथ पैन इंडिया प्रोजेक्ट में नजर आएंगी।