बिलासपुर। Bilaspur News : मस्तूरी इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां महज 20 दिन पहले ब्याही पत्नी अपने ही पति को बीच रास्ते में छोड़कर अजनबियों के साथ फरार हो गई। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है और इसमें धोखे की कहानी किसी फिल्मी साजिश से कम नहीं लगती।
Bilaspur News : पीड़ित युवक अंकित महिलांगे ने बताया कि उसकी हाल ही में रंजिता जोशी से शादी हुई थी। शादी के बाद पत्नी कुछ दिन मायके गई थी और अंकित उसे वापस ससुराल लाने निकला था। रास्ते में अचानक तीन युवक उनकी बाइक के सामने आ गए और हमला कर दिया।
इस हमले से घबराए अंकित को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब उसकी पत्नी खुद ही बाइक से उतरकर एक युवक के पीछे जाकर बैठ गई। पीड़ित का दावा है कि पत्नी ने जाते वक्त एक हमलावर के कंधे पर हाथ रखा और पलटकर भी नहीं देखा।
घटना के बाद युवक ने तोरवा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह मामला अब मस्तूरी क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।