Bilaspur: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में मां और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब दोनों कथा-पूजा में शामिल होकर अपने गांव लौट रहे थे। दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। यह घटना सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम पंधी स्थित यादव ढाबा के पास रात करीब 9:30 बजे की है। ग्राम जांजी निवासी सकुन बाई अपने बेटे हरीश सिंह के साथ बिलासपुर में आयोजित एक कथा-पूजा से लौट रही थीं। जैसे ही वे पंधी के पास पहुंचे, एक तेज़ रफ्तार अज्ञात ट्रेलर ने उन्हें कुचल दिया। हादसा इतना भयावह था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
Bilaspur: हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीण और परिजन बड़ी संख्या में जुट गए। ओवरलोड वाहनों पर रोक और मुआवजे की मांग को लेकर उन्होंने सड़क पर चक्काजाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक टीम ने ग्रामीणों को शांत कराया और बातचीत के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ। प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को प्राथमिक सहायता के रूप में 25-25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई। इसके साथ ही अधिकारियों ने यह भी आश्वासन दिया कि:
हादसे वाले क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर बनाए जाएंगे।
ओवरस्पीड और ओवरलोड ट्रकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज की जांच कर अज्ञात ट्रेलर की पहचान की जा रही है।
फिलहाल सीपत थाना पुलिस ने अज्ञात ट्रेलर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है।