बीजापुर । Bijapur Naxal Operation : नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है। सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने पहाड़ी इलाकों में मोर्चा संभाल रखा है और हिड़मा व देवा जैसे टॉप नक्सली कमांडरों को पकड़ने के लिए अभियान जारी है।हाल ही में सामने आए एक वीडियो में जवानों को घने जंगलों और ऊंची पहाड़ियों के बीच गश्त करते देखा गया है। वीडियो में जवान अत्याधुनिक हथियारों से लैस हैं और हर खतरे से निपटने के लिए सतर्क नजर आ रहे हैं।सूत्रों का कहना है कि यह ऑपरेशन विशेष रूप से दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर की सीमाओं पर फोकस कर रहा है, जहां हिड़मा और देवा के मूवमेंट की खुफिया जानकारी मिली है। बस्तर IG और CRPF के आला अधिकारी खुद ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं। सुरक्षाबलों का कहना है कि जल्द ही इन मोस्ट वांटेड नक्सलियों पर बड़ी कार्रवाई होगी
Popular Categories