नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली को दहलाने की पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की बड़ी साजिश को भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने समय रहते नाकाम कर दिया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और केंद्रीय एजेंसियों ने गुप्त ऑपरेशन के तहत दो संदिग्ध पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान अंसारुल मियां अंसारी और अखलाक के रूप में हुई है।
सूत्रों के अनुसार, दोनों आरोपी लंबे समय से दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में आतंकी गतिविधियों की योजना बना रहे थे। वे आईएसआई के इशारे पर देश में अस्थिरता फैलाने के मिशन पर काम कर रहे थे। सुरक्षा एजेंसियों को मिली इनपुट्स के बाद महीनों की निगरानी और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए इस नेटवर्क को ट्रेस किया गया।
पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है। जांच एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि इस नेटवर्क से देश के किन-किन हिस्सों में कनेक्शन थे और क्या कोई स्थानीय मदद भी इन्हें मिल रही थी।
इस कार्रवाई को सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है, जिसने दिल्ली को एक बड़ी आतंकी वारदात से बचा लिया।