रायपुर। सीजीएसटी विभाग में प्रशासनिक बदलाव उप/सहायक आयुक्त ग्रेड के आठ अधिकारियों का स्थानांतरण और नवीन तैनाती आदेश जारी किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा और अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा। जारी सूची के अनुसार—
-
खंडगाले पंकज पंडित को डीआरआई से जॉइनिंग के बाद प्रभाग–I, रायपुर एवं अतिरिक्त प्रभार – गोपनीय एवं सतर्कता का दायित्व सौंपा गया है।
-
विश्वनाथ मलिक को जीएसटी सेवा केंद्र एवं तकनीकी कार्यों से स्थानांतरित कर प्रभाग–II, रायपुर में पदस्थ किया गया है।
-
लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को प्रभाग–III, रायपुर में वर्तमान पदस्थापना से यथावत रखते हुए प्रधान आयुक्त द्वारा सौंपे गए अन्य कार्यों के लिए नियुक्त किया गया है।
-
किशोर कुमार बरीहा को प्रभाग–I, रायपुर से स्थानांतरित कर प्रभाग–IV, रायपुर में मुख्यालय प्रशासन/स्थापना का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
-
राधे कृष्णा को प्रभाग–भिलाई–I व भिलाई–II का पूर्ववत दायित्व यथावत रखा गया है।
-
जयंत जगदीश मुंडा प्रभाग–कोरबा यथावत रखा गया है।
-
पी. पुरुषोत्तम की तैनाती प्रभाग–बिलासपुर में रहेगी।
-
राजेंद्र टोप्पो को प्रभाग-रायगढ़ में वर्तमान तैनाती पर बनाए रखा गया है।
-
श्रीराज पद्माकर सावे को एसवीएलडीआरएस सेल, पी एंड वी और मुख्यालय के न्यायनिर्णयन शाखा से स्थानांतरित कर तकनीकी, सांख्यिकी, जीएसटी सेवा केंद्र, राजभाषा मॉनिटरिंग, एसवीएलडीआरएस सेल, पोस्ट ऑडिट, रिफंड, आरटीआई और सिस्टम की जिम्मेदारी दी गई है।
-
मिर्ज़ा साहिद बेग को वर्तमान प्रिवेंटिव, डीजीएआरएम, विधिक और अभियोजन से स्थानांतरित कर डीजीएआरएम, अभियोजन, टीएआर, राजभाषा, एडवांस रूलिंग और हेडक्वार्टर ऑडिट की जिम्मेदारी दी गई है।
-
हिमांशु शेखर शाह को ऑडिट भोपाल से जॉइनिंग पर मुख्यालय न्यायनिर्णयन शाखा/सीईएसटीएटी आदेशों की समीक्षा/विभिन्न प्राधिकरणों द्वारा पारित आदेशों की समीक्षा एवं डीजीएआरएम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।