भोपाल | Bhopal News : राजधानी भोपाल मैं एक बार फिर किन्नर समाज में वर्चस्व की लड़ाई देखने को मिल रही है जहां एक तरफ किन्नर बबीता नायक ने सुरैया नायक के चेलो पर मारपीट अडीबाजी जैसे गंभीर आरोप लगा रही है तो वहीं दूसरी ओर सुरैया नायक ने इन सभी आरोपी को एक सिरे से खारिज कर दिया है यहां तक की सुरैया नायक ने कहा कि भोपाल में बरसों से दो ही किन्नर के देरे हैं एक मंगलवारा दूसरा बुधवारा लेकिन आब यह अपना अलग डेरा बनाने के लिए इस तरह की बातें कर रही है मेरा इनसे यही कहना है कि इस तरह की हरकतें ना करें किन्नर समाज का फैसला किन्नर समाज में ही लिया जाता है यह सब जो आरोप लगा रहे हैं इससे समाज की छवि खराब होती है इन्हें जो बात करना है वह सामने आकर करें इस तरह से मीडिया बाजी कर के बदनामी के सिवा कुछ हाथ नहीं लगेगा।
Popular Categories