भोपाल। Bhopal News : भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए लोकायुक्त पुलिस भोपाल ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की। ग्राम गोलखेड़ी में पदस्थ पटवारी उज्ज्वल उपाध्याय को ₹9000 की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई लोकायुक्त पुलिस ने नायरा पेट्रोल पंप के पास ट्रैप ऑपरेशन चलाकर अंजाम दी।
Bhopal News : शिकायतकर्ता प्रदीप माली, निवासी तहसील हुजूर, जिला भोपाल ने आरोप लगाया था कि उज्ज्वल उपाध्याय उनसे पैतृक ज़मीन के फोती नामांतरण के लिए रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत की पुष्टि के बाद पुलिस अधीक्षक दुर्गेश राठौर के निर्देशन में ट्रैप टीम गठित की गई, जिसमें टीम प्रभारी दिलीप झरवड़े और उप पुलिस अधीक्षक मंजू सिंह पटेल समेत अन्य अधिकारी शामिल थे।
टीम ने योजनाबद्ध तरीके से गोलखेड़ी क्षेत्र में जाल बिछाया और पटवारी को पैसे लेते ही रंगेहाथ पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।इस कार्रवाई से प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है और लोकायुक्त की सक्रियता एक बार फिर चर्चा में है। लोकायुक्त का कहना है कि आमजन की शिकायतों पर त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई जारी रहेगी।