भोपाल। राजधानी में घरेलू गैस सिलेंडर की कालाबाजारी का बड़ा मामला सामने आया है। आरोप है कि एचपी गैस एजेंसी के कर्मचारी निजी चूल्हा गैस दुकानों को अवैध रूप से सिलेंडर सप्लाई कर रहे हैं। खास बात यह है कि इन सिलेंडरों को सरकारी दाम पर उठाकर निजी दुकानों में ब्लैक में बेचा जा रहा है।
मामले का खुलासा तब हुआ जब एक वीडियो सामने आया जिसमें गैस एजेंसी के कर्मचारी दोपहिया वाहन और स्कूटर के जरिए घरेलू गैस सिलेंडर सीधे निजी दुकानों तक पहुंचाते नजर आए। नियमों को दरकिनार कर खुलेआम हो रही इस सप्लाई से यह साफ है कि गैस एजेंसी और दुकानदारों के बीच मिलीभगत है।
गैस वितरण नियमों के तहत घरेलू सिलेंडर केवल उपभोक्ताओं को निर्धारित पते पर ही दिए जा सकते हैं, लेकिन यहां व्यावसायिक लाभ के लिए निजी दुकानों को अवैध रूप से बेचा जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि मामले की गंभीरता से जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि आम उपभोक्ताओं को महंगाई और ब्लैक की दोहरी मार से राहत मिल सके।