भोपाल | Bhopal News : भोपाल ज़िले के भमोरा गांव में जमीन विवाद के चलते एक महिला और उसके बेटे ने वन विभाग की टीम के सामने कीटनाशक पी लिया। आरोप है कि बैरसिया वन विभाग के कर्मचारियों ने न्यायालय में विचाराधीन जमीन को लेकर परिवार से पैसे मांगे, और पैसे नहीं देने पर जेसीबी से खुदाई शुरू कर दी। इस विरोध में महिला सरजू बाई और उसका बेटा ज्ञान सिंह ने कीटनाशक सेवन कर लिया, जिन्हें गंभीर हालत में भोपाल रेफर किया गया है।
वहीं, इस मामले में वन रक्षक रामबाबू सोनी की शिकायत पर सरजू बाई, ज्ञान सिंह और कंचन सिंह पर शासकीय ज़मीन पर अवैध कब्जे और शासकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप में नज़ीराबाद थाना में मामला दर्ज किया गया है। बताया गया कि भामोरा वन क्षेत्र बैरसिया के अंतर्गत आता है, जबकि थाना क्षेत्र नज़ीराबाद का है। अब इस पूरे मामले ने प्रशासनिक कार्रवाई की पारदर्शिता और ग्रामीणों के आरोपों को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।