भोपाल। Bhopal Love Jihad Case : लव जिहाद के एक चर्चित मामले में मुख्य आरोपी फरहान को पुलिस ने हिरासत में लेकर तीन दिन की रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान इस मामले से जुड़े कई अहम पहलुओं पर से पर्दा उठ सकता है।
Bhopal Love Jihad Case : मामले की पड़ताल में सामने आया है कि पीड़िता की फरहान से पहचान उसकी बड़ी बहन के माध्यम से हुई थी। धीरे-धीरे दोस्ती में जबरदस्ती और दबाव बढ़ा तो पीड़िता भोपाल छोड़कर इंदौर चली गई। लेकिन फरहान वहां भी पीछा करता रहा। बताया जा रहा है कि उसने इंदौर स्थित पीड़िता के घर में घुसकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की।
फरहान की हरकतों से परेशान होकर युवती ने पुलिस में शिकायत की। इंदौर पुलिस भी अब मामले में FIR दर्ज करने की तैयारी में है। वहीं पुलिस का कहना है कि रिमांड के दौरान सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।