भोपाल | Bhopal Crime News : भोपाल के अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र स्थित भीमनगर इलाके में रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां बड़े भाई ने महज जींस और शर्ट पहनने के विवाद में अपने छोटे भाई की गला रेतकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान विवेक गिरी के रूप में हुई है, जो शादी-पार्टी में वेटर का काम करता था। आरोपी बड़ा भाई ओमकार गिरी भी इसी पेशे से जुड़ा है।
Bhopal Crime News : घटना रात करीब 3 बजे की है, जब विवेक ने अपने बड़े भाई की जींस और शर्ट पहन ली थी। इस बात से नाराज ओमकार ने चाकू से विवेक की गर्दन पर हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी पड़ोसियों ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों को सौंपा।
पुलिस ने आरोपी ओमकार को भोपाल स्टेशन से हिरासत में लिया है। उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही पुलिस पिता की भूमिका की भी जांच कर रही है, क्योंकि वारदात के समय वह भी घर में मौजूद था।
यह पारिवारिक झगड़ा देखते ही देखते हत्या में बदल गया, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया है।