भोपाल। नगर निगम अब तकनीक की मदद से अपने वाहनों पर कड़ी नजर रखने की तैयारी में है। लगातार सामने आ रही ईंधन चोरी की घटनाओं के बीच प्रशासन ने मोबाइल ऐप के ज़रिए निगरानी का फैसला लिया है। इस ऐप के माध्यम से निगम के सभी 1650 वाहनों की रियल टाइम ट्रैकिंग की जा सकेगी, साथ ही ईंधन की खपत पर भी बारीकी से नजर रखी जाएगी।
निगम सूत्रों के अनुसार, इस डिजिटल सिस्टम का मुख्य उद्देश्य ईंधन की हेराफेरी पर लगाम लगाना है। नए ऐप में वाहन की लोकेशन, सफर की दूरी, ईंधन खर्च और ड्राइवर की गतिविधियों की लाइव जानकारी उपलब्ध रहेगी। इससे न केवल पारदर्शिता बढ़ेगी, बल्कि वितरण प्रक्रिया को भी डिजिटल और ट्रैक योग्य बनाया जा सकेगा।
गौरतलब है कि भोपाल में पिछले कुछ महीनों में कई बार निगम वाहनों से ईंधन चोरी के मामले सामने आए हैं, जिससे शासन की छवि और आर्थिक नुकसान दोनों पर असर पड़ा है। ऐसे में यह टेक्नोलॉजी आधारित निगरानी प्रणाली एक बड़ा और कारगर कदम माना जा रहा है।