भोपाल। Bhopal Breaking : राजधानी भोपाल में पुलिस विभाग की अनुशासनहीनता पर बड़ी कार्रवाई की गई है। ट्रांसफर के आदेशों को नजरअंदाज करने वाले 8 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। इस सख्त कार्रवाई को डीसीपी श्रद्धा तिवारी ने अंजाम दिया।
Bhopal Breaking : सस्पेंड किए गए पुलिसकर्मियों में
1 सब इंस्पेक्टर (SI)
1 सहायक उप निरीक्षक (ASI)
4 हेड कांस्टेबल
2 कांस्टेबल शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, इन सभी पुलिसकर्मियों को स्थानांतरण आदेश पहले ही जारी किए जा चुके थे, लेकिन इन्होंने जानबूझकर आदेश का पालन नहीं किया और अपनी वर्तमान पोस्टिंग पर डटे रहे। बार-बार चेतावनी के बावजूद जब आदेश की अवहेलना जारी रही, तब डीसीपी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए सभी को सस्पेंड कर दिया।
इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हलचल मच गई है, और अन्य स्थानांतरित कर्मियों को भी स्पष्ट संदेश दिया गया है कि यदि आदेशों की अवहेलना की गई तो कठोर कार्रवाई होगी।
यह कार्रवाई न केवल अनुशासन को स्थापित करने की दिशा में अहम मानी जा रही है, बल्कि पुलिस प्रशासन की गंभीरता और पारदर्शिता का संकेत भी है।