Wednesday, July 23, 2025
32.2 C
Raipur

B.Ed Admission : बीएड में दाखिले की होड़ : अगस्त पहले हफ्ते से काउंसलिंग, 21 हजार सीटों पर 4 लाख दावेदार

भिलाई। B.Ed Admission : छत्तीसगढ़ में बैचलर ऑफ एजुकेशन (B.Ed) कोर्स को लेकर इस साल रिकॉर्ड तोड़ रुचि देखने को मिल रही है। व्यापमं द्वारा घोषित प्री-बीएड परीक्षा परिणाम के बाद अब प्रवेश प्रक्रिया अगले चरण में पहुंच गई है। अनुमान है कि अगस्त के पहले सप्ताह से बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

B.Ed Admission : शासकीय स्रोतों के अनुसार, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) ने काउंसलिंग संचालन के लिए एजेंसी चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस बार काउंसलिंग प्रक्रिया ऑनलाइन और चरणबद्ध तरीके से आयोजित की जाएगी, जिससे अभ्यर्थियों को बेहतर सुविधा मिल सके।

इस साल की खास बातें:

  • बीएड और डीएलएड मिलाकर पूरे राज्य में कुल 21 हजार सीटें उपलब्ध हैं।

  • इन सीटों के लिए लगभग 4 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में दोगुना से भी ज्यादा हैं।

  • दुर्ग जिले के 32 बीएड कॉलेजों की 3500 सीटों के लिए ही 1.58 लाख छात्रों ने आवेदन किया है।

  • सीटों की तुलना में आवेदन संख्या को देखें तो कई कॉलेजों में एक सीट पर 40 से ज्यादा दावेदार होंगे।

पिछले वर्षों की तुलना में भारी उछाल:
कुछ वर्षों पहले तक बीएड सीटें खाली रह जाती थीं, लेकिन अब स्थिति उलट गई है। बढ़ते प्रतिस्पर्धा और शिक्षक बनने की रुचि ने इस कोर्स को छात्रों में बेहद लोकप्रिय बना दिया है।

SCERT की तैयारियां:
काउंसलिंग के लिए चयनित एजेंसी एक केंद्रीकृत पोर्टल के माध्यम से चरणबद्ध रूप से छात्रों को कॉलेज आवंटन करेगी। संभावना है कि पहले चरण में टॉप रैंक धारकों को विकल्प भरने की सुविधा दी जाएगी, इसके बाद सीटें आवंटित होंगी।

छात्रों के लिए सुझाव:
जो भी छात्र प्री-बीएड परीक्षा में सफल हुए हैं, उन्हें SCERT की वेबसाइट पर नजर बनाए रखने और आवश्यक दस्तावेजों को पहले से तैयार रखने की सलाह दी गई है, ताकि वे समय पर काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकें।

यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल कई कॉलेजों में मेरिट के आधार पर ही प्रवेश मिल पाएगा, ऐसे में रैंकिंग और दस्तावेजों की सत्यता बेहद महत्वपूर्ण होगी।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 27 जुलाई को, 29 में से 27 केंद्रों पर होगा आयोजन

जगदलपुर। आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा : छत्तीसगढ़ में आबकारी...

Bomb Threat : 159 स्कूलों को एक साथ बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप….

आगरा/मेरठ। Bomb Threat : देशभर के 159 स्कूलों और...

Related Articles

Popular Categories