Arjun Jayanti : भारद्वाज/कोंडागांव : कोंडागांव जिले के फरस गांव मुख्यालय में डड़सेना कलार समाज के द्वारा भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती का संभाग स्तर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया था। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल शामिल हुए। इस दौरान कलार समाज ने बस्तर के पारंपरिक मांदरी नृत्य के साथ स्वास्थ्य मंत्री का स्वागत किया।
जहां सर्वप्रथम मंत्री जायसवाल ने कलार समाज के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। ततपश्चात कार्यक्रम स्थल पहुंच कर समाज के लोगों से मुखातिब होकर समाज हित के लिए कई घोषणाएं भी की। इस दौरान केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम, नपंच अध्यक्ष प्रशांत पात्र, समाज के अध्यक्ष पुरषोत्तम गजेंद्र समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाज के पदाधिकारी व हजारों की संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।
READ MORE : Kondagaon Crime News : छात्रावास में दसवीं के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी…
इस दौरान समाज को सम्बोधित करते हुए मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने सम्पूर्ण कार्यक्रम की तारीफ करते हुए सभी लोगों को एजकुट होकर समाज को आगे बढाने की बात कही। उन्होंने कलार समाज के लिए विभिन्न गांव में सामाजिक भवन निर्माण हेतु राशि स्वीकृत करने की घोषणा भी की है।
READ MORE : Kondagaon Crime : कोण्डागांव पुलिस का बड़ा ऑपरेशन: स्कॉर्पियो से 135 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद
Arjun Jayanti : मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि शहरी के साथ साथ ग्रामीण अंचलो में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करने के लिए हमारी सरकार लगातार प्रयासरत है। वर्तमान में प्रत्येक सामुदायिक, प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों की शत प्रतिशत उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। जहां कहीं किसी कारणवश डॉक्टर नहीं हैं, वहां भी जल्द ही डॉक्टरों की पोस्टिंग की जाएगी।



 
                                    


 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                