अंबिकापुर | Ambikapur News : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मैनपाट थाना क्षेत्र के कमलेश्वरपुर गांव में एक नाबालिग बेटे ने अपनी ही मां की पत्थर से हमला कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मृतका को शराब पीने की लत थी और वह अक्सर नशे में बस्ती में पड़ी मिलती थी। घटना वाले दिन भी जब बेटा अपनी मां को इसी हालत में देखकर मौके पर पहुंचा, तो आपा खो बैठा। आवेश में आकर उसने पास में रखे पत्थर से कई वार किए, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए नाबालिग को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है कि आखिर बेटे को इस हद तक जाने के पीछे कौन-से पारिवारिक हालात जिम्मेदार थे।
Popular Categories