Ambikapur News: वन भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ शनिवार को अंबिकापुर के ग्राम चोरखा कछार में प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बुलडोजर चलाया। इस कार्रवाई के दौरान 500 से अधिक पुलिसकर्मी, वन विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम मौके पर तैनात रही, जिससे किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।
Ambikapur News: जानकारी के अनुसार, ग्राम चोरखा कछार में वर्षों से वन भूमि पर अवैध रूप से बनाए गए 39 घरों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले अतिक्रमणकर्ताओं को नोटिस जारी कर स्वयं हटने का अवसर दिया गया था, लेकिन अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने पर प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की।
प्रदेशभर में चल रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान को लेकर छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा,
“सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों को पहले नोटिस और समझाइश दी जाती है, लेकिन जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलती तो शासन के पास कार्रवाई के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता।”
उन्होंने कहा कि ऐसे अतिक्रमण से आमजन को असुविधा होती है और यह व्यवस्था के खिलाफ है, इसलिए अवैध अतिक्रमण हटाना आवश्यक है।
इस अभियान के तहत अंबिकापुर, रायगढ़ सहित अन्य जिलों में भी प्रशासनिक कार्रवाई लगातार जारी है।