Saturday, July 5, 2025
24.3 C
Raipur

Ambikapur News :लक्ष्मी ट्रेडर्स पर जीएसटी का छापा, टैक्स चोरी के आरोप में दस्तावेजों की जांच, व्यापारी संघ का विरोध प्रदर्शन

Ambikapur News :अम्बिकापुर। शहर के प्रमुख व्यापारिक प्रतिष्ठान लक्ष्मी ट्रेडर्स पर बीते शाम को जीएसटी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छापा मारा। छड़ और सीमेंट के सप्लायर राजीव अग्रवाल के इस प्रतिष्ठान पर टैक्स चोरी के आरोपों के तहत जीएसटी के आधा दर्जन से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम ने दस्तावेजों की गहन जांच शुरू की।

 

Ambikapur News :इस कार्रवाई से व्यापारी समुदाय में हड़कंप मच गया, और स्थानीय व्यापारी संघ ने इसे टारगेटेड कार्रवाई करार देते हुए तीखा विरोध जताया। अपुष्ट सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जीएसटी विभाग की टीम दो वाहनों में सवार होकर बीते शाम करीब 4 बजे लक्ष्मी ट्रेडर्स पहुंची। अधिकारियों ने प्रतिष्ठान के सभी दस्तावेजों, बिलों और स्टॉक रजिस्टर की बारीकी से जांच शुरू की। सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई टैक्स चोरी और अनियमितताओं की शिकायतों के आधार पर की गई है। जीएसटी अधिकारियों ने व्यापारी राजीव अग्रवाल से कई दस्तावेज जब्त किए और जांच जारी रही।

 

Ambikapur News :व्यापारी संघ ने की नारेबाजी, लगाया टारगेटिंग का आरोप

 

Ambikapur News :जीएसटी की इस कार्रवाई से नाराज अम्बिकापुर व्यापारी संघ ने तत्काल प्रतिक्रिया दी और छापेमारी को अन्यायपूर्ण ठहराया। व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने कहा, “यह कार्रवाई चुनिंदा व्यापारियों को निशाना बनाने की साजिश है। जीएसटी विभाग बिना ठोस सबूत के व्यापारियों को परेशान कर रहा है।” कार्रवाई के विरोध में व्यापारी संघ के सदस्यों ने लक्ष्मी ट्रेडर्स के बाहर एकत्र होकर नारेबाजी की और जीएसटी विभाग के खिलाफ जमकर नाराजगी जताई।

Ambikapur News :स्थानीय व्यापारियों में आक्रोश, बाजार में तनाव

 

Ambikapur News :लक्ष्मी ट्रेडर्स पर छापेमारी की खबर शहर के अन्य व्यापारियों तक पहुंचते ही बाजार में तनाव का माहौल बन गया। कई व्यापारियों ने इसे जीएसटी विभाग की सख्ती और छोटे-बड़े व्यापारियों पर बढ़ते दबाव के रूप में देखा। व्यापारी संघ ने मांग की है कि ऐसी कार्रवाइयों से पहले ठोस सबूत पेश किए जाएं और व्यापारियों को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए।

 

Ambikapur News :आगे की कार्रवाई पर टिकी नजरें

 

Ambikapur News :लक्ष्मी ट्रेडर्स पर जीएसटी की इस कार्रवाई के बाद अब सभी की नजरें जांच के नतीजों पर टिकी हैं। व्यापारी समुदाय और जीएसटी विभाग के बीच बढ़ते तनाव ने शहर के व्यापारिक माहौल को गर्म कर दिया है। व्यापारी संघ ने चेतावनी दी है कि यदि ऐसी कार्रवाइयां बंद नहीं हुईं तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

 

READ MORE : Brijmohan Agarwal : सांसद बृजमोहन अग्रवाल को केंद्र सरकार ने दी नई जिम्मेदारी, एफसीआई छत्तीसगढ़ परामर्शदात्री समिति के अध्यक्ष नियुक्त

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

CBI की बड़ी कार्रवाई: INDEX मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन पर फर्जी मान्यता घोटाले में एफआईआर

इंदौर: मेडिकल कॉलेजों को रिश्वत लेकर फर्जी मान्यता दिलाने...

Related Articles

Popular Categories