Saturday, July 5, 2025
28.4 C
Raipur

Aamanaka Raipur : आंधी में धरासाई हुए जर्जर खंभे, बड़ा हादसा टला….

रायपुर। Aamanaka Raipur : राजधानी में अचानक चली तेज आंधी ने नगर निगम की तैयारियों की पोल खोल दी। आमानाका ओवरब्रिज पर आंधी के दौरान तीन पुराने और जर्जर बिजली के खंभे भरभराकर सड़क पर गिर गए। सौभाग्य से इस दौरान कोई राहगीर इसकी चपेट में नहीं आया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हवा इतनी तेज थी कि खंभे सीधें सड़क पर आ गिरे, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया और इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही सरस्वती नगर थाना पुलिस और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और खंभों को हटाकर यातायात व्यवस्था बहाल की।

स्थानीय लोगों का कहना है कि ओवरब्रिज पर लगे कई खंभे पहले से ही जंग खा चुके हैं, लेकिन इनकी मरम्मत या बदलाव की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया। इस घटना ने आने वाले मानसून सीज़न में प्रशासन के लिए नई चुनौती खड़ी कर दी है। शहरभर में ऐसे सैकड़ों पुराने खंभे और होर्डिंग स्ट्रक्चर हैं, जो हादसे को न्योता दे रहे हैं।

नगर निगम आयुक्त द्वारा पूर्व में होर्डिंग स्ट्रक्चर की जांच के निर्देश दिए गए थे, लेकिन अब समय आ गया है कि सड़कों और पुलों पर लगे खंभों की भी व्यापक जांच की जाए, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

 

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

CBI की बड़ी कार्रवाई: INDEX मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन पर फर्जी मान्यता घोटाले में एफआईआर

इंदौर: मेडिकल कॉलेजों को रिश्वत लेकर फर्जी मान्यता दिलाने...

Related Articles

Popular Categories