सागर | मध्यप्रदेश के सागर जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत चकराघाट वार्ड में महिलाओं के सामने अश्लील हरकतें करने वाला एक अधेड़ इलाके के लिए सिरदर्द बन चुका है। सरवैया मार्ग पर रहने वाले वार्डवासियों ने आरोपी बलवीर सिंह राजपूत के खिलाफ आज सागर कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचकर सख्त कार्रवाई की मांग की।
स्थानीय लोगों के अनुसार, लगभग 40 वर्षीय बलवीर सिंह राजपूत आए दिन सड़क पर बिना कपड़ों के नजर आता है और महिलाओं को देखकर अश्लील इशारे करता है, गाली-गलौच करता है। इस व्यवहार से वार्ड की महिलाएं मानसिक रूप से परेशान हैं और बच्चों में भी डर का माहौल बना हुआ है।
वार्डवासियों ने वीडियो और तस्वीरें भी जनसुनवाई में प्रस्तुत कीं, जिसमें आरोपी की हरकतें साफ देखी जा सकती हैं। निवासियों का कहना है कि कई बार समझाइश देने के बाद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा, जिससे अब कानूनी कार्रवाई ही एकमात्र विकल्प बचा है।
फिलहाल पुलिस और प्रशासन ने शिकायत की जांच शुरू कर दी है। महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर वार्डवासी किसी ठोस कदम की मांग कर रहे हैं।