छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश। जिले के परासिया क्षेत्र में स्थित एक सरकारी अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला ने ऐसे नवजात को जन्म दिया, जिसकी शारीरिक बनावट आम बच्चों से बिल्कुल अलग थी। नवजात के पूरे शरीर पर सफेद रंग की मोटी परत जमी हुई थी, जिससे वह किसी ‘एलियन’ जैसा प्रतीत हो रहा था। डॉक्टरों के अनुसार यह एक दुर्लभ त्वचा विकार का मामला हो सकता है, जिसे चिकित्सा विज्ञान में Collodion baby कहा जाता है।
अस्पताल के स्टाफ और मौजूद लोगों में इस अजीबोगरीब दृश्य को लेकर कौतूहल का माहौल बन गया। डॉक्टरों ने बताया कि नवजात की स्थिति को लेकर विशेषज्ञों से संपर्क किया जा रहा है और बच्चा विशेष निगरानी में है। महिला और नवजात दोनों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
मामले को लेकर मेडिकल टीम का कहना है कि यह स्थिति जन्मजात विकृति के कारण हो सकती है, और इसे लेकर विस्तृत चिकित्सकीय परीक्षण किए जाएंगे। ग्रामीणों के बीच इस खबर ने सनसनी फैला दी है, लेकिन डॉक्टर लोगों से अफवाह न फैलाने और वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने की अपील कर रहे हैं।