खंडवा (मध्य प्रदेश)। ज़िले के पिपलोद क्षेत्र से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। रात के सन्नाटे में सोते समय जहरीले सांप ने मां-बेटे को डस लिया। हादसे में 4 महीने के मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मां सोनू की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे जिला अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया है।
परिजनों के मुताबिक, रात के समय मां सोनू अपने बच्चे के साथ सो रही थी। अचानक मासूम के रोने की आवाज सुनाई दी, जिससे मां की नींद टूटी। तभी सांप ने महिला को भी डंस लिया। महिला के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक मासूम दम तोड़ चुका था।
गुस्से में आए परिजनों ने सांप को डंडों से मार डाला और तुरंत महिला को सिंगोट अस्पताल ले गए। वहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे खंडवा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार, महिला की हालत नाजुक है और उसे आईसीयू में निगरानी में रखा गया है।
गांव में इस हृदयविदारक घटना के बाद मातम पसरा हुआ है, वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से इलाके में सांपों की बढ़ती संख्या को देखते हुए तत्काल फॉगिंग व सुरक्षा उपाय करने की मांग की है।