सुल्तानपुर | UPSC 2024 Result :उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से चार युवा जोश और मेहनत के प्रतीक बनकर सामने आए हैं। इन युवाओं ने यूपीएससी 2024 की परीक्षा में अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है। इनमें से दो युवाओं ने प्रतिष्ठित रैंक प्राप्त की, जबकि बाकी ने अपनी सफलता के द्वारा प्रेरणा का काम किया।
UPSC 2024 Result : अनुराग रंजन वत्स – 651वीं रैंक
अनुराग रंजन वत्स सुल्तानपुर जिले के घूरीपुर गांव के रहने वाले हैं और आज यूपीएससी में 651वीं रैंक के साथ सफल हुए हैं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कादीपुर क्षेत्र से की और फिर उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय का रुख किया। अनुराग पहले भी तीन बार यूपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर चुके हैं। 2019 में वह असिस्टेंट कमांडेंट के रूप में चयनित हुए थे। हालांकि, यूपीएससी 2024 के इंटरव्यू की तैयारी के लिए उन्होंने अपनी सरकारी नौकरी छोड़ दी। अनुराग के परिवार में उनकी तीन बहनें भी उच्च पदों पर कार्यरत हैं और उनके माता-पिता ने हमेशा उनका समर्थन किया।
शुभम मिश्रा – 333वीं रैंक
सुल्तानपुर के अखंडनगर क्षेत्र के शुभम मिश्रा ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 में 333वीं रैंक प्राप्त की। शुभम पहले भी 2022 में 688वीं रैंक के साथ आईडीएएस में चयनित हुए थे। उन्होंने अपनी शिक्षा आईआईटी दिल्ली से बीटेक करके पूरी की और फिर यूपीएससी की तैयारी में जुट गए। शुभम की सफलता का श्रेय उन्होंने अपने संयुक्त परिवार को दिया, जिन्होंने हमेशा उनका साथ दिया। शुभम का मानना है कि परिवार का सहयोग और परिश्रम ही सफलता की कुंजी है।
UPSC 2024 Result :
गौरव पटेल – 613वीं रैंक
गौरव पटेल ने यूपीएससी 2024 में 613वीं रैंक हासिल की है। गौरव का परिवार पहले से ही प्रशासनिक क्षेत्र से जुड़ा हुआ है, उनके पिता इफको में क्षेत्रीय प्रबंधक रह चुके हैं। गौरव के छोटे भाई भी सिविल सेवा की तैयारी में लगे हुए हैं। गौरव ने अपनी सफलता के बाद अपने परिवार और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया और उन्होंने बताया कि कड़ी मेहनत और एकाग्रता से ही सफलता हासिल होती है।
दिशा द्विवेदी – 672वीं रैंक
दिशा द्विवेदी, जो लखनऊ में प्रोफेसर डॉ. महेंद्र द्विवेदी की बेटी हैं, ने यूपीएससी 2024 में 672वीं रैंक हासिल की। दिशा ने अपनी शिक्षा केंद्रीय विद्यालय लखनऊ से शुरू की और इसके बाद नोएडा से बीटेक किया। उन्होंने आईएएस की तैयारी शुरू की और कड़ी मेहनत के साथ इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की। दिशा का मानना है कि सफलता की कुंजी कठिन मेहनत और निरंतर अभ्यास में है।
युवाओं की सफलता से खुशी का माहौल
इन चारों युवाओं की सफलता ने सुल्तानपुर जिले के लोगों को उत्साहित किया है। अब लोग इनके घर जाकर इनकी सफलता पर बधाई दे रहे हैं। यह सफलता न केवल इन युवाओं के लिए, बल्कि उनके परिवार और जिले के लिए एक प्रेरणा है।सुल्तानपुर जिले के ये युवा यह सिद्ध कर रहे हैं कि अगर लक्ष्य स्पष्ट हो और मेहनत ईमानदारी से की जाए, तो किसी भी मुश्किल को पार किया जा सकता है। इनकी सफलता से आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी।