Monday, July 21, 2025
28.4 C
Raipur

Bhopal News : अधिकारी-कर्मचारी अब एक जैसी पोशाक में दिखेंगे, विधानसभा में लागू होगा ड्रेस कोड

भोपाल। Bhopal News : मध्यप्रदेश विधानसभा में अब अनुशासन और एकरूपता को बढ़ावा देने के लिए ड्रेस कोड लागू किया जा रहा है। इस नए नियम के तहत विधानसभा में तैनात अधिकारी और कर्मचारी एक समान पोशाक में नजर आएंगे। विधानसभा सचिवालय द्वारा तय किए गए इस ड्रेस कोड का उद्देश्य कार्यप्रणाली में एकरूपता और गरिमा लाना है।

Bhopal News : नई व्यवस्था के तहत पुरुष अधिकारी पैंट-शर्ट के साथ समर जैकेट या बंद गले का कोट पहनेंगे, वहीं महिला कर्मचारी पारंपरिक साड़ी में नजर आएंगी। विधानसभा के वेल ऑफ द हाउस में बैठने वाले सभी अफसर और कर्मचारियों की अब एक जैसी पोशाक होगी, जिससे सदन के भीतर पारंपरिकता और अनुशासन का वातावरण और भी सशक्त होगा।

वर्तमान में विधानसभा में कार्यरत अधिकारियों के लिए कोई निर्धारित ड्रेस कोड नहीं था। लेकिन अब सभी को विधानसभा सचिवालय द्वारा निर्धारित पोशाक में ही उपस्थित होना होगा।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Aaj Ka Rashifal : सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन….

Aaj Ka Rashifal मेष राशि (Aries) आज का दिन आपके लिए...

Related Articles

Popular Categories