CG NEWS : बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक चौंकाने वाला धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसमें शादी जैसे पवित्र रिश्ते को ठगी का ज़रिया बना दिया गया। यहां एक महिला ने मैरिज ब्यूरो के नाम पर न केवल एक युवती को धोखे से अपने जाल में फंसाया, बल्कि अपने ही पति की दूसरी शादी उसी युवती से करवा दी। शादी के बाद दोनों ने मिलकर उससे लाखों रुपये ठग लिए और फिर फरार हो गए।
CG NEWS : यह सनसनीखेज मामला सकरी थाना क्षेत्र का है। पीड़िता दमयंती, जो कि जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण की निवासी है, ने जुलाई 2024 में एक मैरिज ब्यूरो में शादी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। यह ब्यूरो चित्रा नाम की महिला चलाती थी। शुरुआती बातचीत और प्रोफाइल देखने के बाद जब कोई उपयुक्त रिश्ता नहीं मिला, तो चित्रा ने उसे अपने ही पति संजय चौधरी का प्रोफाइल भेजा।
CG NEWS : दमयंती को यह नहीं बताया गया कि संजय पहले से शादीशुदा है। उसने प्रोफाइल पसंद किया और दोनों की शादी गिरौधपुरी धाम में करवा दी गई। शादी के बाद संजय, दमयंती को हरियाणा के सिरसा लेकर गया और फिर दोनों बिलासपुर लौट आए। वहां वे विनोबा नगर में किराए के मकान में रहने लगे। दमयंती ने एक ब्यूटी पार्लर भी खोल लिया।
CG NEWS : इसके बाद शुरू हुआ असली खेल। संजय ने बीमारी और व्यक्तिगत समस्याओं का बहाना बनाकर दमयंती से करीब 7 लाख रुपये ऐंठ लिए, जिनमें से कुछ पैसों से उसने कार भी खरीदी। कुछ समय बाद वह अचानक लापता हो गया। जब दमयंती ने उसकी तलाश शुरू की, तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ — चित्रा, जो मैरिज ब्यूरो चला रही थी, असल में संजय की पत्नी निकली और दोनों ने मिलकर सुनियोजित तरीके से यह ठगी की थी।
CG NEWS : पुलिस जांच में पता चला है कि चित्रा और संजय की प्रेम विवाह हुआ था और उनका एक बेटा भी है। दमयंती की शिकायत पर सकरी पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश जारी है।
CG NEWS : यह मामला सिर्फ एक आर्थिक ठगी नहीं, बल्कि एक महिला के भावनात्मक शोषण का भी उदाहरण है। ऐसे मामलों से यह सवाल खड़ा होता है कि जब विश्वास को ही धोखे में बदला जाने लगे, तो आम इंसान किस पर भरोसा करे? पुलिस अब इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।