MP NEWS :भोपाल : भोपाल में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है, जहां क्रिकेट खेलते वक्त करंट लगने से एक 13 वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना हबीबगंज थाना क्षेत्र के 12 नंबर मल्टी के पास बने एक मैदान की है।
MP NEWS :पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बच्चा अपने दोस्तों के साथ मैदान में क्रिकेट खेल रहा था। खेल के दौरान जब वह बॉल लेने के लिए गया, तभी मैदान में मौजूद खुले डीपी के तार की चपेट में आ गया। तेज करंट लगने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
MP NEWS :इस हादसे के बाद बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। बताया जा रहा है कि हाई वोल्टेज तार मैदान के पास खुले पड़े थे, जिन पर बिजली विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार इस मुद्दे की शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
MP NEWS :मृतक के परिजनों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। परिजनों का आरोप है कि विभाग की घोर लापरवाही ने उनके बच्चे की जान ले ली। वहीं हबीबगंज पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
MP NEWS :यह घटना एक बार फिर सवाल उठाती है कि आखिर कब तक सरकारी विभागों की लापरवाही मासूम जिंदगियों की कीमत बनती रहेगी? स्थानीय लोग भी इस हादसे से आक्रोशित हैं और उन्होंने जल्द से जल्द जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है।