CG CBI NEWS :रायपुर: आय से अधिक संपत्ति के मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने एक अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी रायपुर में वरिष्ठ लेखा परीक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत था। CBI ने इस मामले में जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
CG CBI NEWS :CBI की ओर से अभी तक आरोपी अधिकारी का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, यह अधिकारी 1 जनवरी 2013 से 31 मार्च 2025 तक पदस्थ रहा और इस अवधि में उसने भ्रष्ट गतिविधियों में संलिप्त रहकर भारी संपत्ति अर्जित की।
CG CBI NEWS :बताया गया है कि अधिकारी ने अपनी पत्नी और बेटे के नाम पर लगभग 3 करोड़ 32 लाख 93 हजार 298 रुपये की संपत्ति बनाई, जिसमें सोने-चांदी के आभूषण, लग्जरी गाड़ियां और प्लॉट शामिल हैं। रायपुर में CBI की टीम ने आरोपी के तीन ठिकानों पर छापेमारी कर सबूत जुटाए हैं। इसके साथ ही उसके घर और कार्यालय की भी तलाशी ली गई है।
CG CBI NEWS :जांच में यह सामने आया है कि अधिकारी ऑडिट विभाग में होने के चलते वित्तीय गड़बड़ियों की जानकारी पहले ही प्राप्त कर लेता था और इन गड़बड़ियों को उजागर न करने के बदले अन्य अधिकारियों से मोटी रकम वसूलता था। CBI इस केस से जुड़े लेनदेन और संबंधित लोगों से पूछताछ कर रही है और आने वाले दिनों में कुछ और बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।