Jabalpur News: जबलपुर: शहर के स्मार्ट सिटी लिमिटेड कार्यालय में बीती रात सनसनीखेज घटना सामने आई है। अज्ञात युवकों ने ऑफिस में घुसकर भारी तोड़फोड़ करते हुए हार्ड डिस्क और महत्वपूर्ण दस्तावेज नष्ट कर दिए। आरोपियों ने हार्ड डिस्क को पानी में डुबोकर नष्ट किया, जिससे अरबों रुपये के विकास कार्यों और टेंडरों से जुड़े कीमती डेटा के मिटने की आशंका है।
Jabalpur News: बताया जा रहा है कि आरोपी युवकों ने ऑफिस में रखे टेंडर डॉक्युमेंट्स, कंसल्टेंट रिपोर्ट्स को भी फाड़ डाला। यही नहीं, मिनी मीटिंग हॉल में भी तोड़फोड़ की गई। घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, लेकिन कैमरों को भी तोड़ दिया गया है जिससे रिकॉर्डिंग को नुकसान हुआ है।
Jabalpur News: स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रशासनिक अधिकारी रवि राव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस पूरे मामले की शिकायत मदन महल थाना पुलिस में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Jabalpur News: प्रथम दृष्टया यह आशंका जताई जा रही है कि अरबों रुपये के विकास कार्यों से जुड़े भ्रष्टाचार और टेंडर घोटाले के सबूतों को नष्ट करने की साजिश के तहत यह हमला किया गया है।मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग उठ रही है।