बलौदाबाजार। Balodabazar News : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में मंगलवार को मौसम का कहर एक बार फिर देखने को मिला। जिले के पहंदा गांव में अचानक गिरी आकाशीय बिजली ने एक व्यक्ति की जान ले ली, जबकि आठ अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं।
Balodabazar News : घटना उस वक्त हुई जब गांव के कुछ लोग खेत के पास खुले इलाके में मौजूद थे। तेज बारिश के बीच अचानक गिरी बिजली की चपेट में आकर एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, आठ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने राहत कार्य शुरू कर दिया है। मृतक के परिवार को प्रशासनिक सहायता देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। घायलों की हालत पर लगातार नजर रखी जा रही है।
गांव में इस हादसे के बाद शोक और दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने मांग की है कि बिजली गिरने की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं और प्रभावित परिवारों को शीघ्र मुआवजा दिया जाए।