झाबुआ। MP Jhabua News : मध्य प्रदेश के झाबुआ ज़िले में एक हृदयविदारक हादसे में दो मासूम बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों बच्चियां खेलते-खेलते तालाब के किनारे पहुंच गईं और अचानक फिसलकर पानी में गिर गईं।
MP Jhabua News : घटना झाबुआ के खांडियाखाल क्षेत्र की है, जहां वडलीपाड़ा गांव की रहने वाली बच्चियां गुरुवार को घर के पास खेल रही थीं। खेलते-खेलते वे मातुसला तालाब के किनारे जा पहुंचीं। बताया जा रहा है कि अचानक उनका पैर फिसल गया और वे तालाब के गहरे पानी में डूब गईं। जब तक आसपास मौजूद लोग कुछ कर पाते, तब तक दोनों की जान जा चुकी थी।
हादसे की जानकारी मिलते ही गांव में मातम छा गया और परिजन बेसुध हो गए। प्रशासन की ओर से शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। इस घटना ने गांव में गहरा शोक और चिंता का माहौल बना दिया है, खासकर बच्चों की सुरक्षा को लेकर।
ग्रामीणों ने प्रशासन से तालाब के आसपास सुरक्षा इंतज़ाम बढ़ाने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।