Saturday, July 5, 2025
24.3 C
Raipur

CG NEWS : पानी में डूबने से तीन मासूमों की दर्दनाक मौत, सूरजपुर और नवापारा में मातम का माहौल

CG NEWS : सूरजपुर/अभनपुर। छत्तीसगढ़ के दो अलग-अलग जिलों से दर्दनाक हादसों की खबर सामने आई है, जहां पानी में डूबने से तीन मासूमों की जान चली गई। सूरजपुर जिले में एनीकेट में नहाने गए दो किशोर डूब गए, वहीं रायपुर जिले के नवापारा नगर में लापता एक छह वर्षीय बालक का शव महानदी से बरामद किया गया। दोनों घटनाओं ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है।

CG NEWS : सूरजपुर: एनीकेट में डूबे दो किशोर, शव दूसरे दिन मिले

CG NEWS : सूरजपुर जिले के नैयनपुर स्थित मोहरा एनीकेट में बुधवार को नहाने गए दो किशोर, 15 वर्षीय अविनाश और भानु, गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गए। घटना के समय उनके दोस्त भी मौजूद थे, जिन्होंने शोर मचाकर लोगों को बुलाया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और डीडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया, लेकिन अंधेरा होने के कारण ऑपरेशन रोकना पड़ा।

CG NEWS : गुरुवार सुबह दोबारा शुरू हुए रेस्क्यू अभियान में घंटों की मशक्कत के बाद दोनों के शव बरामद किए गए। बच्चों के शव मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया और इलाके में मातम पसर गया। गौरतलब है कि मोहरा एनीकेट में इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक **न तो कोई चेतावनी बोर्ड लगाया गया है, न ही सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं।

CG NEWS : नवापारा: लापता मासूम का शव महानदी से बरामद

CG NEWS : दूसरी घटना रायपुर जिले के नवापारा नगर की है, जहां छह वर्षीय प्रेयस साहू, पिता टीकम साहू, गुरुवार को घर से निकलने के बाद लापता हो गया था। काफी देर तक न लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की। इसी दौरान सूचना मिली कि नदी किनारे एक साइकिल लावारिस हालत में पड़ी है जिसे पहचानने पर परिजनों ने पुलिस को सूचित किया।

CG NEWS : स्थानीय पुलिस व मोहल्लेवालों की मदद से नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसके कुछ समय बाद प्रेयस का शव महानदी से बरामद किया गया। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा और प्रारंभिक पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि विस्तृत पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट होंगे।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

CBI की बड़ी कार्रवाई: INDEX मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन पर फर्जी मान्यता घोटाले में एफआईआर

इंदौर: मेडिकल कॉलेजों को रिश्वत लेकर फर्जी मान्यता दिलाने...

भोपाल: हमीदिया अस्पताल की दीवार पर अतिक्रमण की कोशिश, डॉक्टरों के विरोध के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

भोपाल: राजधानी भोपाल के प्रमुख सरकारी अस्पताल हमीदिया हॉस्पिटल की...

Related Articles

Popular Categories