Indore News :इंदौर: लसूड़िया थाना पुलिस को ऑनलाइन सट्टा खिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर रहे गिरोह के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बुधवार को एक फ्लैट में दबिश देकर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से बड़ी मात्रा में मोबाइल, सिम कार्ड, टैबलेट, एटीएम कार्ड, पासबुक और नगद राशि बरामद की गई है।
Indore News : गिरफ्तारी की कार्रवाई मुंबई हॉस्पिटल के पास स्थित रीजेंसी बिल्डिंग के फ्लैट नंबर 201 से की गई, जहां आरोपियों द्वारा अवैध रूप से ऑनलाइन सट्टा खिलाया जा रहा था। एसीपी आदित्य पटले ने जानकारी देते हुए बताया कि इस फ्लैट से 51 सिम कार्ड, 35 मोबाइल फोन, 6 टैबलेट, कई एटीएम व डेबिट कार्ड, बैंक पासबुक और नकद रुपए बरामद हुए हैं। इसके साथ ही विभिन्न बैंक खातों में जमा करीब **4.5 लाख रुपए भी फ्रीज किए गए हैं।
Indore News :प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे रेडी अन्ना’ नामक वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन कसीनो, पोकर और अन्य जुएं के खेलों में लोगों से सट्टा लगवाते थे और फिर विभिन्न बैंक खातों में रूपए ट्रांसफर करवा कर धोखाधड़ी करते थे। गिरफ्तार आरोपियों में अर्पित, राहुल, शुभम, अनिकेत, अजय और अमित शामिल हैं। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटाने में लगी है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, गिरोह तकनीक का इस्तेमाल कर लोगों को झांसे में लेकर करोड़ों की ठगी करने की फिराक में था। मामले में आगे की जांच जारी है।