शाजापुर | Shajapur News : मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां सलसलाई थाना क्षेत्र के एक गांव में पति-पत्नी ने जहर खा लिया। इस घटना में पति पिंटू की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी अंजलि की हालत गंभीर बनी हुई है और वह गुलाना अस्पताल में इलाजरत है।
Shajapur News : सलसलाई थाना प्रभारी जनक सिंह रावत ने बताया कि रविवार को मृतक के पिता सतीश ने पुलिस को सूचना दी थी कि उनके बेटे और बहू ने जहर खा लिया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पिंटू का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच जारी है। घटना के पीछे की वजह अभी सामने नहीं आई है। पुलिस दोनों के रिश्तों और सामाजिक परिस्थितियों की भी जांच कर रही है ताकि आत्महत्या की वजह साफ हो सके।