MP NEWS :झाबुआ: झाबुआ जिले की पेटलावद तहसील के करनगढ़ गांव में एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता किसान रमेश गरवाल ने बताया कि सीमांकन के बदले हल्का पटवारी विशाल गोयल ने ₹20,000 की रिश्वत की मांग की थी। बाद में यह रकम ₹12,500 तय की गई।
MP NEWS :आज ग्राम करनगढ़ में ही जब पटवारी यह रकम लेने पहुंचा, तब पहले से तैयार लोकायुक्त टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। कार्रवाई के बाद आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। शिकायतकर्ता किसान रमेश गरवाल और इंदौर लोकायुक्त पुलिस के प्रभारी अधिकारी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।