रायपुर। CG News : सड़क दुर्घटनाओं के पीड़ितों को अब इलाज के लिए जेब ढीली नहीं करनी पड़ेगी। राज्य सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत एक नई सुविधा की शुरुआत की है, जिसके तहत सड़क हादसे में घायल व्यक्तियों को पैनल में शामिल अस्पतालों में 7 दिन तक मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी। इस योजना की घोषणा प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने की, जो शुक्रवार से पूरे प्रदेश में लागू हो गई है।
CG News : योजना के मुताबिक, यदि हादसे में एक व्यक्ति घायल होता है तो उसे डेढ़ लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। अगर परिवार के दो सदस्य घायल होते हैं, तो यह राशि तीन लाख और तीन सदस्य होने पर साढ़े चार लाख रुपए तक की चिकित्सा सुविधा दी जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि यह निर्णय राज्य में सड़क हादसों की बढ़ती घटनाओं और आम लोगों की आर्थिक कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इससे खासकर गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को काफी राहत मिलेगी।
राज्य सरकार का दावा है कि यह पहल पूरे देश में उदाहरण बन सकती है, जिसमें दुर्घटना पीड़ितों को प्राथमिकता के आधार पर तुरंत और निशुल्क इलाज सुनिश्चित किया जाएगा।