Saturday, July 5, 2025
27.3 C
Raipur

छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक फेरबदल, 2 अवर सचिव और 3 SDO के तबादले….आदेश जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए अवर सचिव दीपशिखा भगत का तबादला पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से स्कूल शिक्षा विभाग में किया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में उन्हें तत्काल नए विभाग में कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

  • दीपशिखा भगत का तबादला पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से स्कूल शिक्षा विभाग में किया गया है। वे अवर सचिव के पद पर कार्यरत थीं। सामान्य प्रशासन विभाग ने उन्हें तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।

  • शोभरण सिंह चौरागढ़े, जो सामान्य प्रशासन विभाग में अवर सचिव पद पर पदस्थ थे, को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में स्थानांतरित किया गया है। उन्हें तत्काल नए विभाग में कार्यभार संभालने के निर्देश मिले हैं।

  • अनुविभागीय अधिकारी कुसुम कांत को कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग से स्थानांतरित कर स्कूल शिक्षा विभाग में पदस्थ किया गया है। उन्हें तत्काल कार्यभार ग्रहण करने को कहा गया है।

  • आनंद शुक्ला, अनुविभागीय अधिकारी, को वित्त विभाग से स्थानांतरित कर सामान्य प्रशासन विभाग (कक्ष-4) में पदस्थ किया गया है। उन्हें भी तत्काल कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है।

  • अनुविभागीय अधिकारी केनस नायक को स्कूल शिक्षा विभाग से स्थानांतरित कर कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग में पदस्थ किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने उन्हें तुरंत कार्यभार संभालने को कहा है।

WhatsApp Image 2025 05 21 at 5.37.03 PM 1

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

भोपाल: हमीदिया अस्पताल की दीवार पर अतिक्रमण की कोशिश, डॉक्टरों के विरोध के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

भोपाल: राजधानी भोपाल के प्रमुख सरकारी अस्पताल हमीदिया हॉस्पिटल की...

Related Articles

Popular Categories