धमतरी | छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक और होनहार युवा ने पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। नगरी नगर पंचायत निवासी अतुल गोलछा ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की भारतीय वन सेवा (IFS) परीक्षा में आल इंडिया 27वीं रैंक प्राप्त कर ऐतिहासिक सफलता हासिल की है।
अतुल की यह सफलता केवल उनकी मेहनत का ही परिणाम नहीं, बल्कि वर्षों की निरंतर तपस्या और दृढ़ निश्चय की कहानी है। बीटेक और एमटेक की पढ़ाई के बाद दिल्ली में रहकर उन्होंने UPSC की तैयारी की। 8 वर्षों तक लगातार प्रयास करते हुए उन्होंने कई बार मामूली अंकों से चूक का सामना किया, लेकिन हार नहीं मानी।
अतुल के परिवार में शिक्षा और आत्मविश्वास का माहौल शुरू से रहा है। उनके दो भाई दिल्ली में रहकर सिविल सर्विसेस की तैयारी कर रहे हैं, जबकि अन्य दो भाई नगरी में पारिवारिक व्यवसाय संभालते हैं। उनकी सफलता की खबर मिलते ही नगरी क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने उनके घर पहुंचकर बधाई दी।
अतुल की यह उपलब्धि न केवल धमतरी, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई है — यह बताने के लिए कि निरंतर प्रयास और धैर्य से हर लक्ष्य संभव है।