नई दिल्ली: मोदी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए एक साथ 67 आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया है। गृह मंत्रालय द्वारा जारी इस ट्रांसफर-पोस्टिंग आदेश के अनुसार, एजीएमयूटी कैडर के 41 आईएएस और 25 आईपीएस अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण किया जा रहा है।
इस फेरबदल के तहत लक्षद्वीप प्रशासक के सलाहकार संदीप कुमार को भी बदल दिया गया है। उन्हें दिल्ली स्थानांतरित किया गया है, जबकि दिल्ली से एसबी दीपक कुमार को लक्षद्वीप प्रशासक का नया सलाहकार नियुक्त किया गया है।
गौरतलब है कि अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और सभी केंद्रशासित प्रदेशों को मिलाकर एजीएमयूटी कैडर बनाया गया है। इस बड़े प्रशासनिक फेरबदल को सरकार के प्रशासनिक तंत्र में सुधार और कार्यकुशलता बढ़ाने के उद्देश्य से देखा जा रहा है।