Saturday, July 5, 2025
23.9 C
Raipur

Bhopal News : शिक्षकों के लिए ट्रांसफर आवेदन की समयसीमा बढ़ी, अब इतने तारीख तक कर सकते है आवेदन…

भोपाल। प्रदेश के शिक्षकों को ट्रांसफर आवेदन के लिए अब अतिरिक्त समय मिल गया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के स्वैच्छिक स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 21 मई कर दी है। इस संबंध में आयुक्त लोक शिक्षण ने आदेश जारी कर दिए हैं।

बताया गया है कि शिक्षकों से तबादला नीति 2024 के तहत आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिसमें पहले से निर्धारित तिथि में अब संशोधन कर राहत दी गई है। यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रहेगी, जिसमें प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तर के शिक्षक आवेदन कर सकेंगे।

सूत्रों के मुताबिक, 25 मई को स्थानांतरण आदेश जारी किए जाएंगे। यह आदेश उन्हीं शिक्षकों पर लागू होंगे जिन्होंने नियमानुसार समय पर आवेदन जमा किया होगा और जिनका ट्रांसफर विभागीय नीति के अनुसार स्वीकृत किया गया होगा।

स्कूल शिक्षा विभाग का कहना है कि पारदर्शिता और प्रक्रिया की स्पष्टता सुनिश्चित करने के लिए हर स्तर पर तकनीक का उपयोग किया जा रहा है, ताकि बिना किसी दबाव और हस्तक्षेप के ट्रांसफर प्रक्रिया पूरी हो सके।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories