शिर्डी। दुनियाभर के करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र श्री साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट, शिर्डी ने दानदाताओं के लिए सेवा और सुविधाओं में बड़ा बदलाव किया है। संस्थान ने एक संशोधित दान नीति लागू की है, जिसे तदर्थ समिति की मंजूरी भी मिल चुकी है।
इस नई नीति के तहत अब दानदाताओं को उनकी दान की गई राशि के अनुरूप विशेष सुविधाएं और सम्मान दिया जाएगा। यानी जितनी बड़ी दानराशि, उतनी अधिक प्राथमिकता और सेवा सुविधाएं। इसमें आरक्षित दर्शन स्लॉट, विशेष प्रसाद, आवास सुविधा और आध्यात्मिक आयोजनों में विशेष आमंत्रण जैसे फायदे शामिल हो सकते हैं।
संस्थान का कहना है कि इस नीति का उद्देश्य दानदाताओं के योगदान को उचित सम्मान देना और व्यवस्थाओं को अधिक पारदर्शी बनाना है। इसके अलावा, इससे ट्रस्ट को भी दीर्घकालीन योजनाओं के लिए सुनियोजित वित्तीय संसाधन जुटाने में मदद मिलेगी।
श्री साईं संस्थान की इस नई पहल को श्रद्धालुओं से मिश्रित प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। कुछ इसे सकारात्मक कदम मान रहे हैं, तो कुछ इसे भक्ति की समानता के सिद्धांत के विरुद्ध बता रहे हैं।