Saturday, July 5, 2025
28.4 C
Raipur

अब कोई नहीं बचेगा जो भारत की ओर आँख उठाएगा : सीएम मोहन यादव…

भोपाल राजधानी में तीन दिवसीय जनजातीय शिल्प ग्राम महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया। इस आयोजन में गोंड, भिलाला, सहरिया और बेग जनजातियों द्वारा निर्मित कलाकृतियां, पेंटिंग्स, सजावटी और घरेलू वस्तुएं प्रदर्शित की गईं। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे मुख्यमंत्री ने प्रत्येक स्टॉल पर जाकर हुनर की सराहना की और जनजातीय कलाकारों का सम्मान किया।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा, “आपके पास चित्रकला का अनमोल आशीर्वाद है। मां सरस्वती आपके हाथों में बसती हैं। यह परंपरा और संस्कृति ही हमारी असली पूंजी है।” उन्होंने जनजातीय विभाग को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

वहीं, मंत्री कुंवर विजय शाह ने घोषणा की कि खंडवा में जनजातीय संस्कृति पर आधारित पहला छात्रावास बनाया जा रहा है, जहां बच्चों को उनकी परंपराओं और कला से जुड़ी शिक्षा दी जाएगी।

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक आक्रामक और जोशीला बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “ये नया भारत है, जो छेड़ेगा — छोड़ेगा नहीं।”

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि पाकिस्तान और आतंकवादियों की मंशा अब सिर्फ खाक में मिलने वाली है। उन्होंने युद्ध की स्थिति को ‘दिवाली की तरह रोशन’ बताते हुए कहा कि भारत की जवाबी कार्रवाई चारों दिशाओं से चल रही है और दुश्मन चारों खाने चित्त है।

सीएम यादव ने कटाक्ष करते हुए कहा, “खाने को नहीं, लेकिन नकली हथियार दिखा रहे हैं। पाकिस्तान की हालत यह हो गई है कि अब उनके सांसद भी कह रहे हैं, अल्लाह ही उन्हें बचा सकता है।” उन्होंने यह भी कहा कि आतंकियों का नाम चाहे जितना पाक हो, उनके काम उन्हें बेनकाब कर देते हैं।

सीएम ने सेना की बहादुरी को सलाम करते हुए मध्यप्रदेश की बेटी और सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया का विशेष तौर पर ज़िक्र किया और कहा कि उन्होंने प्रदेश और देश का नाम गौरव से ऊँचा किया है।

 

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories