दुर्ग | Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में आपदा प्रबंधन को परखने और युद्ध जैसी स्थितियों से निपटने की तैयारियों को लेकर 7 मई को मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। केंद्र सरकार के निर्देश पर होने वाली इस अभ्यास में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें सक्रिय भूमिका निभाएंगी।
भिलाई इस्पात संयंत्र जैसी रणनीतिक रूप से अहम औद्योगिक इकाई के कारण दुर्ग को इस अभ्यास के लिए चुना गया है। जिला कलेक्टर अभिजीत सिंह ने इस संबंध में अधिकारियों की बैठक बुलाई है और सभी संबंधित एजेंसियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाक तनाव चरम पर है। युद्ध जैसे हालात की आशंका के मद्देनजर गृह मंत्रालय ने देशभर के कई राज्यों को मॉक ड्रिल आयोजित करने का निर्देश दिया है। इस अभ्यास का उद्देश्य नागरिकों को आपातकालीन परिस्थितियों के दौरान सुरक्षित रहने के लिए प्रशिक्षित करना है।