Raigarh Bribery Case: जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) कार्यालय में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने दबिश देकर कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 के बाबू मोहम्मद फरीद फारुखी को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के बाद पूरे विभाग में हड़कंप मच गया है।
पीड़ित की शिकायत पर ACB ने जाल बिछाया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि किसी काम के बदले आरोपी बाबू लगातार रकम की मांग कर रहा था। एसीबी ने प्रमाण जुटाने के लिए उसे कैमिकल लगे नोट दिए, जिन्हें लेते ही फारुखी अधिकारियों के हत्थे चढ़ गया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।